बिलासपुर में 12263 नए वोटर करेंगे मतदान, जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 3,34,389
सुमन डोगरा, बिलासपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिले की अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है। इस लोकसभा चुनाव में जिले में कुल 3,34,389 मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि कुल वोटरों में 1,67,881 पुरुष मतदाता और 1,66,502 महिला मतदाता हैं। 6 ट्रांसजेंडर वोटर भी हैं।
इन चुनावों में 18-19 साल के 12,263 युवा अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा 20 “से 29 साल के 63,329 वोटर और 4,156 वोटर 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं। दिव्यांग वोटरों की संख्या 4,883 है, जबकि 3,950 सर्विस वोटर हैं। जिले में लोकसभा सीटों के लिए कुल 418 पोलिंग स्टेशन होंगे। झंडूता विधानसभा में 81,687 कुल बोटर हैं। इनमें 41,149 पुरुष वोटर, 40,534 महिला वोटर और 4 ट्रांसजेंडर वोटर हैं।
घुमारवीं विधानसभा में 90,563 कुल मतदाता हैं, जिनमें 44,903 पुरुष मतदाता, 45,659 महिला मतदाता और 1 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। बिलासपुर विधानसभा में 85,498 कुल मतदाता हैं, जिनमें 42,759 पुरुष मतदाता और 42,739 महिला मतदाता है। श्री नयनादेबी जी विधानसभा में 76,641 कुल मतदाता हैं, जिनमें 39,070 पुरुष, 37,570 महिला मतदाता और एक ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
देखें वीडियो
शिमला के धामी— 16 मील के जंगल में लगी आग से लाखों का नुकसान, वन्य प्राणी संकट में
सोलन सिरमौर के गांवों से लौटे पत्रकारों ने बताई चुनाव की असलियत I SJ TV I Satymev Jayte