उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह 11 बजे तक 13% वोटिंग, हरिद्वार में EVM पटकी, हिरासत में मतदाता

मतदाता ने ईवीएम का विरोध कर मशीन नीचे पटकी

हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता ने ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को ही नीचे पटक डाला और जोर-जोर से चिल्लाते हुए ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने के लिए कहा। फिलहाल पुलिस ने मशीन तोड़ने वाले मतदाता को हिरासत में ले लिया है।

सुबह 11 बजे तक 13 फीसदी मतदान
प्रदेश में सुबह नाै बजे तक सुबह नाै बजे तक 13 फीसदी मतदान हुआ है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। मॉक पोल के दौरान 25 बैलेट यूनिट और 40 कंट्रोल यूनिट बदली गई। 70 बूथों पर वीवी पैट बदली गई है।

टिहरी – 10.23%
गढ़वाल – 9.46%
अल्मोड़ा – 10.13%
नैनीताल – 9.83%
हरिद्वार – 12.49%

सुबह सात से नौ बजे तक ज़िला देहरादून का वोट प्रतिशत 12.17 रहा
सात से नौ बजे तक ज़िला देहरादून का वोट प्रतिशत 12.17 रहा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल सहित सभी पर्यटक स्थल सौ फीसदी सुरक्षित- केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, ग्राउंड जीरो पर उतरकर लिया जायजा

विकासनगर – 13.75
सहसापुर -14.51
धर्मपुर-11.47
रायपुर -12.74
राजपुर 9.0
कैंट -11.34
मसूरी -11.82
डोईवाला- 13.29
ऋषिकेश -11.05

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मतदान
उत्तराखंड में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपने-अपने बूथ स्थल पर वोट डाला। वहीं खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ मतदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : अवैध खनन के गोरखधंधे में लिप्‍त खनन निदेशक पैट्रिक निलंबित

नवविवाहित जोड़े ने किया मतदान
हरिद्वार में एक नवविवाहित जोड़ा कल शादी के बाद आज मतदान के लिए सुबह बूथ पर पहुंचा। विकासखंड कोट के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय रणाकोट में भी दुल्हन सोनाली ने किया मतदान किया। वहीं दूसरी तरफ रुड़की बूथ में खराब हुई ईवीएम ठीक हो गई है तीन मशीनें बदली गई, जिसके बाद मतदान शुरू हो गया।

कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन हुई खराब
कर्णप्रयाग के राजकीय जूनियर हाईस्कूल डिम्मर के पोलिंग बूथ की बीपी पेड मशीन मे सुबह 7.45 बजे तकनीकी खराबी आ गई थी। पीठासीन अधिकारी प्रकाश पुरोहित ने बताया कि सैक्टर मजिस्ट्रेट डा. राधा रावत से संपर्क करने के बाद अब दूसरी बीपी पैड मशीन लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड से नाबालिगा को ले भागा युवक हिमाचल के कुल्लू से गिरफ्तार, पीड़िता भी बरामद

रुद्रप्रयाग में लोगों में खासा उत्साह
मतदान को लेकर रुद्रप्रयाग में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रुद्रप्रयाग के दूरस्थ पोलिंग बूथ में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई है।

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी पहुंचे मंदिर
भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी मुख्यालय पौड़ी में भगवान कंडोलिया मंदिर पहुंचे। मंदिर में अनिल बलूनी ने पूजा अर्चना की, जिसके बाद वह मतदान के लिए गांव को रवाना हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *