खतरा…. #ओमिक्रॉन : देश में ओमिक्रॉन के 14 नए संक्रमित मिले, कर्नाटक में सबसे ज्यादा रोगी मिले, पढ़िए औरकहां कहां मिले नए मामले
नई दिल्ली। देश में गुरुवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 14 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कर्नाटक में सबसे ज्यादा 5 नए मरीज मिले हैं, जबकि तेलंगाना और दिल्ली में 4-4 मरीज और गुजरात में एक नया संक्रमित पाया गया है। इसी के साथ देश में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या 87 पर पहुंच गई है।
कर्नाटक में एक ही दिन में ओमिक्रॉन के 5 नए संक्रमित मरीज मिलने की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर के. ने ट्वीट के जरिए शेयर की है। अब राज्य में ओमिक्रॉन के कुल 8 मरीज हो गए हैं।
हल्द्वानी… आयोजन : अमृत महोत्सव पर पूर्व सैनिक व वीरांगनाएं सम्मानित
कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 5 नए मरीजों में एक 19 वर्षीय लड़का है, जो ब्रिटेन से वापस लौटा है, जबकि दिल्ली से लौटे 36 साल के युवक काे सैंपल में भी नया वैरिएंट मिला है। दिल्ली से ही लौटी एक 70 साल की बुजुर्ग महिला भी ओमिक्रॉन संक्रमित पाई गई है। दो अन्य मरीजों में नाइजीरिया से लौटा 52 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष और साउथ अफ्रीका से वापस आया 33 साल का युवक शामिल हैं।
तेलंगाना के हैदराबाद में गुरुवार को 4 कोरोना मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि की गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब कुल 7 मरीज हो गए हैं।
काशीपुर… #हादसा: ई रिक्शे के रौंद कार को मौके पर छोड़ चालक फरार, ई रिक्शा चालक गंभीर
इससे पहले दिन में गुजरात में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पांचवां केस मेहसाणा जिले में मिला है। यहां 43 साल की महिला संक्रमित पाई गई है। महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, उसे वडनगर के GMERS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत में सुधार है।
मोटाहल्दू… #आंदोलन :गौला वाहन स्वामियों की महापंचायत कल, हजारों मजदूर व वाहन स्वामी रहेंगे मौजूद
इसके अलावा आज ही दिल्ली में भी ओमिक्रॉन के 4 नए मामले मिले हैं। दिल्ली में अब ओमिक्रॉन के कुल 10 मरीज हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि इन 10 में से 1 व्यक्ति ठीक होकर घर जा चुका है। 9 लोगों का LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोई भी केस गंभीर नहीं है।
कला…ऐसी मधुर आवाज न सुनी होगी इससे पहले कभी