सोलन ब्रेकिंग : शिमला से अर्की की ओर आ रही पिकअप से मिली अवैध शराब की 143 पेटियां, दो गिरफ्तार, वाहन सीज
सोलन। अर्की पुलिस ने गलोग क्षेत्र में एक पिकअप वाहन से अवैध देसी व अंग्रेजी शराब की 143 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने वाहन की सीज करते हुए चालक व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों शिमला के टूटु क्षेत्र के मजाट गांव के रहने वाले हैं। उनका पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गत आधीरात के बाद जब अर्की थाने की पुलिस टीम रात्रि गश्त पर गलोग क्षेत्र में थी।
तब टीम ने शिमला की ओर से आ रही एक पिकअप नंब एचपी 63ए —0542 को तलाशी के लिए रुकवाया। पिकअप की चैकिंग के दौरान पिकअप में लदी 143 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। इनमें 75 पेटी अंग्रेजी व 68 पेटी देसी शराब है।
एसपी के अनुसार वाहन चालक इस शराब के बारे में कोई भी लाईसेंस या कागजात नहीं दिखा सके। जिस पर थाना अर्की में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत वाहन के चालक शिमला के टूटु क्षेत्र के मजाट गांव निवासी 26 वर्षीय अक्षय व उसके 22 वर्षीय सहयोगी मजाट के ही अर्जुन के गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इस अभियोग के जांच के दौरान वारदात में संलिप्त पिकअप को शराब सहित जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करके मामले की जांच की जा रही है ।
आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।