उत्तराखंड…कोरोना : प्रदेश में 15 लोगों की मौत, 1183 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि

देहरादून। कोरोना संक्रमण आज प्रदेश में कम रहा लेकिन इसके संक्रमण से आज 15 लोगों की जान भी गई है। आज प्रदेश के तीन जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सौ से अधिक रहे। इनमें अल्मोड़ा भी शामिल है। बागेश्वर में आज प्रदेश में सबसे कम पांच मरीज सामने आए हैं। इसकी यह वजह भी हो सकती है कि पिछले दो दिनों से बारिश के सैंपलिंग पर असर पड़ा है।

आज चमोली देहरादून और पौड़ी में कुल 15 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई। 4186 लोगों को आज स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजला गया। प्रदेश में अब 20715 लोग कोरोना का उपचार करवा रहे हैं। प्रदेश में आज 1183 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।


आज प्रदेश की राजधानी देहरादून में 369, अल्मोड़ा में 125 और रूद्रप्रयाग में 104 नए लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। इसके अलावा चंपावत में 94, उधमसिंह नगर में 87, पौड़ी में 77,हरिद्वार में 73, नैनीताल में 62, पिथौरागढ़ 52, उत्तकाशी में 48, चंपावत में 44 टिहरी में 43 और बागेश्वर में 5 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।


आज चमोली में घर पर उपचार ले रहे दो लोगों की मौत हो गई। देहरादून के कैलाश, महंत इंद्रेश
चिकित्सालय और वेलमेड चिकित्सालय में 3—3 लोगों की मौत हुई। जबकि एम्स ऋषिकेश में दो लोगों की मौत हुई। दून मेडिकल कालेज और हिमालयन चिकित्सालय जौलीग्रांट में 1—1 व्यक्ति की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  1 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *