डम्पर से 160 पेटी अवैध देशी शराब बरामद शराब तस्कर गिरफ्तार डम्पर को किया सीज
अल्मोड़ा । एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने के अभियान को लेकर पुलिस टीम को नशे की तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं जिसको लेकर पुलिस टीम लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बीते 10 दिनों में पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में स्मैक ,गंजर और शराब बरामद की गईं है।
और एक बार फिर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक व प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती द्वारा एसओजी/एएनटीएफ टीम के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अल्मोड़ा क्षेत्र के सिराड़ बैण्ड के पास वाहन संख्या- यू0के0-01 सी0ए0-0744 डम्पर को रोककर चैक किया गया तो वाहन में चालक राजेश पुत्र स्व0 पदम सिंह, निवासी मैझोली मजखाली रानीखेत, अल्मोड़ा मौजूद था, जिसने पूछताछ में वाहन में अवैध शराब होने की बात पुलिस टीम को बताई ।
जिस पर वाहन डम्पर की तलाशी लेने पर कुल 160 पेटियों में 7,680 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद हुई,जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन डम्पर को सीज किया गया। अवैध शराब की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी होने पर कोतवाली अल्मोड़ा में अभियुक्त के विरुद्ध धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही गई।
चालक ने बताया कि वह इस अवैध शराब को कही स्टाँक करके रखना चाहता था, जिसे बाद में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाया जा सके । बरामद माल कुल 160 पेटियों में 7,680 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का जिसकी कीमत- 5,87,520/- रुपये आंकी गई है।
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अवैध शराब की बरामदगी कर नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।
इस दौरान पुलिस टीम -उ0नि0 श्री रमेश सिंह नेगी, कोतवाली अल्मोड़ा- उ0नि0 श्री सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एसओजी- उ0नि0 श्री सौरभ कुमार भारती, प्रभारी एएनटीएफ -कानि0 श्री राजेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ शमिल रहे।