गैंबलर…#हल्द्वानी/लालकुआं : आईपीएल में सट्टा, जुआ और सट्टा लगाते 17 आरोपी दबोचे, 8 मोबाइल और 41 हजार से ज्यादा रूपये बरामद

हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस ने आईपीएल में अलग अलग सट्टा लगाते 17 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है।

बनभूपुरा थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम एसके मोबाइल वाली गई लाइन नंबर 16 थाना वनभूलपुरा से 28 वर्षीय जावेद पुत्र निवासी लाइन नंबर 17, 23 वर्षीय वासिद निवासी लाइन नंबर 18, 25 वर्षीय मो. रवीश लाइन नंबर 18, वनभूपुरा से एक मोबाईल आई फोन 12 प्रो गोल्डन कलर तथा 27000 रूपये, 26 वर्षीय जावेद निवासी गौजाजाली हिमालय स्कूल के पास,43 वर्षीय फईम अहमद निवासी लाइन नंबर 13 गफ्फारी मस्जिद के पास, 32 वर्षीय कलीम निवासी ला.न. 16 लाल मस्जिद के पास, 28 वर्षीय सुलेमान निवासी ला.न. 12 अचार वाली दुकान के पास, 30 वर्षीय मुर्तिवुर रहमान निवासी ला.नं. 13 थाना बनभूलपुरा को गिरफतर किया। इसके अलावा 30 वर्षीय इम्तियाज निवासी नई बस्ती को गिरफ्तार किया। उनके पास से कुल 31370 रूपये बरामद किए गए।


दूसरे मामले में कल प्रमोद पाठक के ही नेतृत्व में गठित टीम ने गांधीनगर पार्क के बगल वाली गली थाना वनभूलपुरा 40 वर्षीय रजत निवासी गांधीनगर वार्ड न0 27, 27 वर्षीय अश्वनी निवासी गाधीनगर वार्ड न0 27, 19 वर्षीय शिवा निवासी गांधीनगर वार्ड नं. 27, 18 वर्षीय अनिकेतन निवासी गांधीनगर वार्ड नं. 27 को 5020 रूपये व ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया। कल ही पुलिस की इसी टीम ने 40 वर्षीय मो. निसार निवासी इन्द्रानगर नूरी मस्जिद थाना बनभूलपुरा, 2550 रुपये व सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा


कोतवाल लालकुआं संजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने नरेन्द्र सिंह परिहार निवासी राजीवनगर दवाई फार्म थाना लालकुआं, सूरज कार्की उर्फ दलीप कार्की निवासी पटेलनगर (बिन्दुखत्ता) लालकुआं, शंकर सिंह निवासी पटेलनगर बिन्दुखत्ता को सट्टा पर्ची,पेन,गत्ता व नगदी 2240रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार एक ही दिन में पुलिस ने कुल 17 आरोपियों से 8 अत्यधुनियक मोबाइल फोन व 41,180 रुपये बरामद किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *