नालागढ़ ब्रेकिंग : बागवानिया में गैस कटर से एटीएम काट चोर उड़ा ले गए 18 लाख, साथ के होटल से कार भी चुराई
नालागढ़। मानपुरा पुलिस थाने के तहत बागवानियां क्षेत्र में चोरों ने एसबाईआई के एटीएम को गैस कट से काट कर तकरीबन 18 लाख रुपये की नकदी उड़ा ली। पुलिस जांच में सामने आया है कि चोरों ने इससे पहले नजदीक के एक होटल से एक ओमिनी कार को चुराकर चोरों ने उसका ही एटीएम तोड़कर भागने में उपयोग किया। अधिकारियों ने पुलिस की टीमों का गठन करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
बद्दी जिला पुलिस के एडिषनल एसपी अशोक वर्मा ने बताया कि आज सुबह सोलन व शिमला जनपद में लगे एसबीआई के एटीएम मशीनों की देखरेख करने वाली कंपनी के कर्मचारी चंडीगढ़ निवासी आशीष शर्मा ने मानपुरा थाने में पहुंचकर जानकारी दी कि उसे आज सुबह छह बजे जानकारी मिली कि बागवानियां के खरूणी में लगे एसबीआई के एटीएम नंबर टीआईएनएफ 005397009 टीआईएनएफ TINF005397012 को तोड़कर एटीएम में रखे लाखों रुपये निकाल लिये गए हैं। इस पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई। उन्होंने स्वयं भी थानाध्यक्ष खजानाराम के साथ मौके का मुआयना किया।
वक्त ने खूब परीक्षा ली, अब ईनाम का वक्त। रमन रघुवंशी। हिंदी फिल्म गीतकार
पता चला कि एटीएम को गैस कटर से काटा गया है। और उसमें रखे लगभग 18 लाख रुपये गायब हैं। इस पर पुलिस ने साईबर क्राइम टीम को मौके पर बुलाया मौके की गहनता से जांच की गई। जांच में यह भी पता चला कि इससे पहले चोरों ने नजदीक के ही क्राउन कम्फर्ट होटल के परिसर में खड़ी एक ओमिनी कार नंबर डीएल— 2सीबीसी 4435 को भी चुराया था।
पत्रकारिता में छोटा पैकेट बड़ा धमाका। शिवंश राज सिंह। तेजपाल नेगी
उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि एटीएम लूटने बाद लुटेरे इसी कार में सवार होकर भागे होुंगें उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोरों की संख्या तीन से अधिक है। उन्होंने बताया कि इस लूट के खुलासे के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। पुलिस की टीमें संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई हैं।