आपके काम की खबर : नैनीताल जिले में कल भी नहीं लगेगा 18 प्लस को टीका, 45प्लस को कहां-कहां और कितनी लगेगी वैक्सीन, तीन मोबाइल टीमें भी तैनात

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में वैक्सीन लगाकर कोरोना से जंग लड़ने के मंसूबे पाले बैठे 18प्लस आयु वर्ग के लोगों का ख्वाब पूरा होने में अभी और देर लगेगी। कल भी जनपद में इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन नहीं लग सकेगी। जबकि 45 प्लस के आयु वर्ग के लोगों को 42 केंद्र पर वैक्सीनेट किया जाएगा। इनमें सभी केंद्रों पर आन स्पाट रजिस्ट्रेशन और आन लाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर 8800 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा हल्द्वानी के जीअईसी इंदिरा नगर, गुनियालेख और पीएचसी लालकुआं में तीन मोबाइल टीमें भी तैनात की जाएंगी। पीएचसी लालकुआं वाली टीम जनता इंटर कालेज,जड़ सेक्टर, इंदिरा नगर और बिंदुखत्ता में घूमकर लोगों का टीकाकरण करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

देखिए पूरा शैडयूल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *