पिथौरागढ़…मौसम की मार : दो बॉर्डर रोड सहित 18 सड़कें बंद

पिथौरागढ़। सीमांत में बारिश के बाद दो बॉर्डर रोड सहित 18 सड़कें बंद हैं। इन सड़कों पर आवाजाही थमने से 80 हजार से अधिक की आबादी को खासी परेशानी झेलनी पड़ी है। इनमें से 10 से अधिक सड़कों को एक हफ्ते बाद भी नहीं खोला जा सका है, जिससे 60 से अधिक गांव अलग-थलग पड़े हैं और यहां राशन व अन्य जरूरी सामान की किल्लत शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

सीमांत में हुई भारी बारिश के बाद यहां भारत-चीन सीमा के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों को जोड़ने वाली दो बॉर्डर रोड तवाघाट-घटियाबगड़, तवाघाट-सोबला सहित 18 सड़कें बंद हैं। इन सड़कों के बंद रहने से 80 हजार से अधिक की आबादी खासी परेशान है। करीब 60 गांवों अलग-थलग पड़े हैं। वहीं इनमें से 10 से अधिक सड़कें को बंद हुए एक सप्ताह से अधिक का समय हो गया है। लेकिन इन्हें खोलने के प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं।

पिथौरागढ़…आपदा: मुनस्यारी में बारिश से एक मकान ध्वस्त

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

बावजूद इसके आपदा के दौरान राहत के दावे हो रहे हैं। ग्रामीण सड़कों के बंद रहने से गांवों में राशन व अन्य जरूरी सामान की किल्लत शुरू हो गई है। लोग किसी तरह बदहाल सड़कों व रास्तों के बीच बाजार पहुंचकर जरूरी सामान व राशन की व्यवस्था करने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *