उत्तराखंड ब्रेकिंग (अपडेट) : ओम प्रकाश को मूल पद पर भेजा, संधू को मुख्य सचिव की कमान, अब बारी पुलिस की

देहरादून। आज हटेंगे और हट सकते हैं पर विराम लगाते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहला काम मुख्य सचिव ओमप्रकाश को हटाने का किया। ओमप्रकश की जगह डा. एसएस संधू को मुख्य सचिव पद पर लाया गया है और ओम प्रकाश को उनके मूल पद पर अध्ध्यक्ष राजस्व परिषद पर भेज दिया गया है।

इसके साथ उन्हें मुख्य स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। आज ही केन्द्र से वापस बुलाये गये आईएएस डा.एस एस संन्धू को मुख्य सचिव बनाये जाने का आदेश कराकर युवा मुख्यमंत्री ने जनता व शासन एवं प्रशासन को अच्छा संकेत दे दिया है।
सूत्रों से सम्भावना यह भी जताई जा रही है पुलिस हाई कमान के पद पर भी कुछ परिवर्तन हो सकता है। आईपीएस वी विनय कुमार को मिल सकती है कमान।

इससे पहले की खबर

ब्रेकिंग उत्तराखंड : धामी ने पहले ही दिन दिखाए तेवर, मुख्य सचिव बने डा. एसएस संधू

देहरादून। उत्तराखंड में सीएम पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने अपने पहले मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसलेे तो किए ही, प्रशासन में भी बड़ा फैसला कर डाला।
प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के साथ ही अफसरशाही में हलचल शुरू हो गई है। आईएसएस डा. एसएस संधू उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बनाया गया है। इससे पहले केन्द्र ने उन्हें रिलीव भी कर दिया है। बता दें कि संधू 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं और फिलहाल एनएच के चेयरमैन के पद पर कार्यरत थे। 2019 में उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  कल शुक्रवार 26 अप्रैल से प्रारम्भ होगा जाखन देवी रोड में डामरीकरण का कार्य

जख्मी दिल: धामी बने उत्तराखंड के सीएम देखें किस पर क्या गुजरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *