मोटाहल्दू : आरटीपीसीआर के 200 सैम्पलों की होगी जांच, रैपिड में निकले 13 पॉजिटिव
विक्की पाठक
मोटाहल्दू। कोरोना वायरस की दूसरी लहर चरम पर है इस बीच स्वास्थ्य विभाग वह जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है और लगातार प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का संचालन करने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में आज मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत लगभग 200 आरटीपीसीआर टेस्ट कर सैंपल एकत्र किए गए हैं। वही कई लोगों के रैपिड टेस्ट भी किए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय मोटाहल्दू में आज लगभग 90 लोगों के सैंपल लिए गए है, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी शेष है। वहीं प्राथमिक विद्यालय जयपुर खीमा में 38 लोगों की रैपिड टेस्ट किए गए इनमें से 13 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम इन लोगों की मॉनिटरिंग करेगी।
इसके अलावा धोलाखेड़ा क्षेत्र में भी आरटीपीसीआर व रेपिड टेस्ट किए गए, जिनकी रिपोर्ट आनी शेष है, वही मोटाहल्दू कोविड-19 केयर सेंटर में वर्तमान में 2 लोगों का उपचार चल रहा है। यह जानकारी मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर संजय चौहान ने दी है।