पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : सीमावर्ती धारचूला में 249 लोग हुए कोरोना से संक्रमित, सात की गई जान, 56 लोग अब भी लड़ रहे कोरोना से जिंदगी की जंग
पिथौरागढ़। चीन सीमा से लगा धारचूला भी अब कोरोना वायरस से अछूता नहीं रह गया है। इस गांव में महामारी से अब तक सात लोगों की मौत हे चुकी है। यह गांव समुद्रतल से तीन हजार फुट से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है। गांव के 249 लोग कोरोना वायरस से संक्रमण का शिकार हो गए। इसमें सये 180 लोगों ने कोरोना को हरा भी दिया। गांव के लोग अपने घरों पर ही सिमटे हुए हैं। बॉर्डर से लगे इस गांव में 56 लोग फिलहाल 17 दिन के होम आइसोलेशन में हैं। सीएचसी के नोडल अधिकारी नोडल अधिकारी डॉ. फुरकान ने ने बताया कि गांव के लोग सहयोग कर रहे हैं और जल्दी ही गांव को कोरोना मुक्त कर दिया जाएगा।