अर्की ब्रेकिंग …दाड़लाघाट के मांगू गांव में चाय की दुकान में बिक रही थी देसी शराब, 22 पेटियों में रखी 258 बोतलें बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

अर्की। दाड़लाघाट के मांगू गांव में पुलिस ने चाय की दुकान पर रेड डाल कर पुलिस ने देसी शराब की 22 पेटियों में रखी 258 बोतलें बरामद की है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी और मारपीट के दो मामले पहले से ही दर्ज हैं।

सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि रविवार को गष्त पर निकली पुलिस की टीम को सूत्रों से जानकारी मिली कि दाड़लाघाट के मांगू गांव के बाजार में बृजलाल नामक दुकानदार अपनी चाय की दुकान पर देसी शराब की अवैध रूप से तस्करी करता है। सूचना पर यकीन करते हुए पुलिस की टीम ने मांगू गांव के बाजार स्थित बृजलाल की दुकान में छापा मारा। दुकान के भीतर से संतरा मार्का देसी शराब के ब्रांड की 21 पेटियां बरामद हुईं। इसके अलावा एक खुली हुई पेटी भी बरामद हुई जिसमें छह बोतल शराब बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब के साथ 49 वर्षीय बृजलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच के दौरान पाया गया है कि बृजलाल के खिलाफ पुलिस थाना दाड़लाघाट में शसराब तस्करी और मारपीट के कुल ो मामले से पहले से ही दर्ज हैं। मामले की आगामी जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  छत्तीसगढ़: भालु के हमले से महिला की मौत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *