कोरोना ब्रेकिंग : कोई राहत नहीं, आज मिले 2630 नए मामले, 12 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा
देहरादून। कोरोना उत्तराखंड को कतई भी राहत देने के मूड में नहीं है। आज सूबे में 2630 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक दर्जन लोगों की कोरोना की वजह से जान भी गई है। आज 798 लोगों को कोरोना से जंग जीतने के बाद घरों को भेजा गया। अभी भी प्रदेश के चिकित्सालयों में 17293 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। कुल मिला कर प्रदेश में अब तक 124033 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 102367 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं। इस महामारी से अब तक 1868 लोगों की जान भी जा चुकी हैं।
पिछले 24 घंटों में देहरादून में 1281,हरिद्वार में 572, नैनीताल में 186,उधमसिंह नगर में 161, पौड़ी में 133,टिहरी में 129, चमोली में 61, उत्तरकाशी में 25, अल्मोड़ा में 20, रूद्रप्रयाग में 18 चंपावत और बागेश्वर में 15—15 और पिथौरागढ़ में 14 नए मरीज सामने आए हैं।
प्रदेश में अब 86 क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जा चुके हैं।