लालकुआं न्यूज : विधायक ने 10 दुग्ध समितियों को विधायक निधि से दिए 3 लाख की स्प्रे मशीन और सैनेटाइजर
लालकुआं। स्थानीय विधायक नवीन दुम्का ने विधायक निधि के कोविड फंड से नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर मे 3 लाख से अधिक धनराशि से ग्रामीण क्षेत्रों में 10 दुग्ध समितियों को सेनिटाईज करने के लिये 137 बेटरी चलित स्प्रे मशीनों और सेनिटाईजर का वितरण किय।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि दुग्ध समितियो में प्रतिदिन सैकड़ो उत्पादकों का आना रहता जिससे उनको कोरोना का कोई प्रभाव न पड़े। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये दुग्ध समितियों के सचिवों को सुबह और शाम को सेनेटाईज करने के लिये स्प्रे मशीनों का वितरण किया जा रहा है, जिसमे सेंचुरी पेपर मिल का भी सहयोग लिया जा रहा है ।
वहीं नैनीताल दुग्ध संघ चेयरमैन मुकेश बोरा ने क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ मे स्प्रे मशीनों और सेनिटाईजर का वितरण किया गया है। जिससे कोरोना संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सकता है। जिसमें सभी को वर्तमान समय मे कोरोना महामारी जंग से लड़ने को सामूहिक रूप से प्रयास करना चाहिये। जिसके लिये नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ प्रयासरत है ।
इस दौरान चेयरमैन मुकेश बोरा, सामान्य प्रबन्धक डॉ एचएस कुटोला, डायरेक्टर राजेन्द्र प्रसाद, डॉक्टर रमेश कुमार, खलील अहमद, एच सी आर्या, उमेश चन्द्र पढ़ालनी, मोहन चन्द्र जोशी, डी के दुम्का, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, महामंत्री राजकुमार सेतिया, इन्द्र बिष्ट, प्रकाश आर्या सहित हल्दूचौड़ के दुग्ध समिति सचिव व अध्यक्ष प्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।