हल्द्वानी…दुस्साहस: उपकारागार से 3 विचाराधीन कैदियों ने किया भागने का प्रयास, ड्यूटी पर तैनात उपनलकर्मी की नौकरी पर संकट

हल्द्वानी। उपकारागार हल्द्वानी में बंद पाक्सो एक्ट के तीन विचाराधीन कैदियों को जेल की चाक़-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए भागने का प्रयास करते हुए दबोच लिया गया। इनमें से एक कैदी नानकमत्ता का रहने वाला है, दूसरा मध्यप्रदेश का है जबकि तीसरा बरेली के बहेड़ी का रहने वाला है। तीनों कैदियों के खिलाफ जेल से भागने के प्रयास की तहरीर कोतवाली हल्द्वानी पुलिस को दे दी गई है।


मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी उप कारागार में नानकमत्ता निवासी 30 वर्षीय गौरव शर्मा, मध्याप्रदेश के नरसिंहपुर मध्यप्रदेश निवासी 25 वर्षीय कपिल मुन्ना, और बहेड़ी निवासी 32 वर्षीय हरिओम यादव हल्द्वानी उपकारागार में पाक्सो एक्ट की एक घटना में विचाराधीन कैदी है। घटना आज सुबह सवा पांच बजे की है। तीनों कैदियो ने जेल से भागने का प्रयास किया।

गौरव जेल की 20 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ भी बैठा था। शेष दोनों कपिल और हरिओम दीवार के नीचे ऊपर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। जेल में तैनात बंदीरक्षक ने गौरव को दीवार के ऊपर चढ़ा देखा उसने उसे नीचे उतरने के लिए कहा।

काफी कहने के बाद भ्ज्ञी बंदी रक्षक ने उसे चेतावनी देते हुए बंदूक तान दी। जैसे तैसे उसे नीचे उतारा गया और जेल का वार्निंग अलार्म बजासते हुए यह सूचना जेल अधिकारियों को दी गई। जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा सहित बाकी अन्य जेल पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। तीनों कैदियों को दबोच लिया गया। जेल अधीक्षक सुखीजा ने घटना की पुष्टी की है। उन्होंने बताया कि इन तीनों के खिलाफ जेल से भागने के आरोप में तहरीर हल्द्वानी कोतवाली में दी गई है।


उन्होंने बताया कि अन्य सभी बंदियों की गिनती के बाद सुनिश्चित कर लिया गया है कि और सभी बंदी पूरे हैं। इस मामले में जेल के बंदी रक्षकों पर भी कार्रवाई हुई है। ड्यूटी पर तैनात बंदी रक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। बताया गया कि जिस जगह से कैदी भागने का प्रयास कर रहे थे उस जगह पर उपनल के तहत एक कर्मचारी तैनात रहता है जो मौके पर नहीं था उसे नौकरी से हटाने के लिए नोटिस भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : वाहनों के नए सीरीज के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन बोली शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *