उत्तराखंड जल्द ही होगा कोरोना मुक्त, 446 नए मामले, 16125 एक्टिव केस
देहरादून। प्रदेशभर में कोरोना के हालात लगातार सुधर रहे है, ऐसे में राज्य में जल्द ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। ताजा आंकड़ों के अनुसार आज प्रदेश में 446 नए मामले सामने आए है और 23 मरीजों की प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में मौत हुई है। आज 1580 मरीज ठीक हुए है जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 16125 रह गई। राज्य में अबतक कोरोना से 6699 की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 6, चमोली में 23, चंपावत में 4, देहरादून में 121, हरिद्वार में 67, नैनीताल में 25, पौड़ी गढ़वाल में 20, पिथौरागढ़ में 61, रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी गढ़वाल में 54, उधम सिंह नगर में 26 और उत्तरकाशी में 23 नए मामले सामने आए हैं।