कोरोना अपडेट : प्रदेश में आज मिले 4492 नए मामले, 110 हारे जिंदगी की जंग, जानें अपने जिले का हाल
देहरादून। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना बुलेटिन आ गया है। आज उत्तराखंड राज्य में 4492 में नए संक्रमित लोग मिले हैं, जबकि आज 110 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। वही आज विभिन्न अस्पतालों से 7333 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि आज तक विभिन्न अस्पतालों में 73172 लोग अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं। देहरादून में आज अप्रत्याशित रूप से कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। जबकि पहाड़ी जिलों में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हुई है।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 7:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 292, बागेश्वर में 83, चमोली में 363, चंपावत में 283 और देहरादून में यहां आज 874 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 548, नैनीताल में 621, पौड़ी गढ़वाल में 356, पिथौरागढ़ में 85, रुद्रप्रयाग में 318, टिहरी गढ़वाल में 169, उधम सिंह नगर में 341 और उत्तरकाशी में 199 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह आज तक राज्य में 300282 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जबकि अब तक कोरोना से कुल 5325 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।