कोरोना ब्रेकिंग : नौ जून का असर दिखना शुरू, आज आए 463 कोरोना के नए केस, 19 ने दम तोड़ा, 695 की हुई घर वापसी
देहरादून। लगता है नौ जून को कोविड कर्फ्यू हटाने का सरकारी फैसला उतना अच्छा नहीं रहा जितना दिखाई पड़ रहा था। अमूमन सैंपल लेने के बाद तीन दिन में आने वाली पीसीआर रिपोर्ट में आज नौ या दस जून के सैंपलों के परिणाम आने शुरू हुए होंगे यह माना जा सकता है। ऐसे में चिंता की बत यह है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा तेजी से बढ़ाहै। आज प्रदेश में 463 नए केस सामने आए है। जबकि 695 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। आज 19 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। अब प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में 5021 लोग अपना इाज करा रहे हैं।
आज अल्मेड़ा में 30, बागेश्वर में 22, चमोली में 12,चंपावत में 25, देहरादून में 124, हरिद्वार में 93, नैनीताल में 53, पौड़ी में 13, पिथौरागढ़ में 45, रूद्रप्रयाग में 8, टिहरी में 15, उधमसिंह नगर में 20 और उत्तरकाशी में तीन नए मामले दर्ज किए गए।