अच्छी खबर : खड़कपुर में 53 लोगों की हुई जांच, एक महिला मिली कोरोना संक्रिमत
मोटाहल्दू। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गांव-गांव में कोविड-19 की जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज मोटाहल्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने ग्राम पंचायत खड़कपुर के कालिका मंदिर में 53 लोगों के रैपिड टेस्ट किये गए, जिसमें 52 लोग नेगेटिव व एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
पॉजिटिव पाई गई महिला को मौके पर ही कोरोना किट देकर होम आइसोलेशन कर दिया गया है। यह जानकारी ग्राम पंचायत खड़कपुर के ग्राम प्रधान शंकर जोशी द्वारा दी गई है। इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम ऋचा सिंह, पटवारी सुनीता लोहनी, आशुतोष बाफिला, प्रधान शंकर जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे।