कुमाऊं महोत्सव में गायन एवं नृत्य कार्यक्रम हेतु लिए गए ऑडिशन में 55 बच्चों का हुआ चयन

अल्मोडा। कुमाऊं महोत्सव 2023 का गायन एवं नृत्य का फाइनल ऑडिशन दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को लिया गया ऑडिशन में कुल 183 बच्चे बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 55 बच्चों का मुख्यकार्यक्रम हेतु चयन किया गया ।

बच्चों द्वारा विभिन्न विधाओं में जिसमें भरतनाट्यम, कथक, कुमाऊनी एवं उत्तराखंडी लोक डांस, राजस्थानी, जयपुरी एवं अन्य कई विधाओं में प्रस्तुतियां दी गई। कुमाऊं महोत्सव 2023 का आयोजन जो कि दिनांक 26 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक होना है । यह सभी चयनित प्रतिभागी मुख्य मंच में प्रतिभा करेंगे।
चयन प्रक्रिया में निर्णायक की भूमिका में नवीन बिष्ट, रमेश लाल, राजेंद्र नयाल, पंकज कुमार, प्रियंका भट्ट, हर्षित तिवारी, शगुन त्यागी रहे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व होटल एसोसिएशन अध्यक्ष श्री राजेश बिष्ट थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रमोद रावत (फूड ऑफिसर) एवं श्री नितिन गुप्ता (नितिन कम्युनिकेशन) रहे। संचालन गीतम भट्ट शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता राजेंद्र तिवारी द्वारा की गई श्री अमरनाथ नेगी द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुराद खान श्रीमती दीप्ति बिष्ट पुष्पा नेगी प्रीति बिष्ट दिव्यांश जोशी चेतन जोशी चेतन पांडे जयदीप पांडे भानु पेंट आदित्य गोरानी एवं वोहरा खुशी बिष्ट खीमपाल चम्याल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *