Big breaking… यूक्रेन में फंसे कुमाऊं के 60 छात्र, जिलाधिकारियों ने शासन को भेजी सूची

हल्द्वानी। यूक्रेन पर रूस के हमले से सहमे भारतीयों को निकालने की कसरत तेज हो गई है। सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर और जिलाधिकारियों द्वारा मांगी गई सूची के आधार पर अभी तक कुमाऊं में 60 लोग सूचीबद्ध किए गए हैैं। बागेश्वर जिले से कोई भी यूक्रेन में नहीं फंसा है। बाकी जिलों जिलाधिकारियों ने सूची शासन को भेज दी हैै। देर रात तक सूची अपडेट की गई। वहीं ऊधमसिंह नगर में दो छात्राओं की जानकारी सुबह पता चली, जिसे अपडेट किया जा रहा है।


यूक्रेन पर रूस की बमबारी का परिणाम जो भी होगा, लेकिन उत्तराखंड में अधिकांश लोगों की धड़कने लगातार बढ़ती जा रही हैैं। शुक्रवार शाम तक प्रशासन को आपातकालीन नंबरों पर मिली रिपोर्ट के मुताबिक कुमाऊं के ही करीब 60 लोग यूक्रेन में हैं। इसमें सर्वाधिक संख्या 34 ऊधमसिंह नगर जिले से है। उसके बाद नैनीताल जिले से 19, पिथौरागढ़ जिले से दो, चम्पावत जिले से पांच तथा अल्मोड़ा जिले से एक व्यक्ति के यूक्रेन में होने की सूचना है।

आर्डर आर्डर … नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, दूसरी पत्नी की संतान को भी अनुकंपा नौकरी का अधिकार

बागेश्वर जिला प्रशासन को एक भी सूचना जिलेभर से प्राप्त नहीं हुई है। प्रशासन प्राप्त नामों की सूची शासन में इसके लिए नामित किए गए दो नोडल अधिकारियों को उपलब्ध करा रहा है। ताकि भारत सरकार के स्तर से इन लोगों को वहां से सुरक्षित भारत लाने की कार्यवाही की जा सके।


यूक्रेन में फंसे लोगों की जिलेवार रिपोर्ट
नैनीताल

उर्वशी जंतवाल पुत्री एनएस जंतवाल, निवासी नैनी विहार, मल्लीताल, नैनीताल,मोहम्मद कामरान पुत्र मोहम्मद शामी, निवासी फ्रेंड्स गार्डन कालोनी, तेलीपुरा रोड पुलिस स्टेशन रामनगर,प्रेरणा बिष्ट पुत्र प्रेम बिष्ट निवासी बड़ा बाजार नैनीताल,आयुषी जोशी पुत्री विवेक जोशी निवासी गार्डन हाउस मल्लीताल, नैनीताल,राहुल रावत पुत्र प्रहलाद रावत निवासी मनकापुर कम्पाउंड मल्लीताल, नैनीताल,एश्वर्या सूर्यवंशी पुत्री रवींद्र सूर्यवंशी निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा, हल्द्वानी,स्नेहा पांडे पुत्री दिनेश पाण्डे, निवासी कालिका कालोनी लोहरियाशाल तल्ला, हल्द्वानी, लक्ष्य रावत पुत्र देव सिंह रावत निवासी ढूंगशिल, रावत गांव भीमताल, मयंक गोस्वामी पुत्र डीएन गोस्वामी निवाासी लाल सिंह कालोनी बिठौरिया नंबर एक, हल्द्वानी, रोहन धौनी पुत्र एनएस धौनी निवासी हाउसा नंबर 764 शीश महल काठगोदाम, हल्द्वानी, सौम्या पुत्री दीपक निवासी हाउस नंबर-137, दुर्गापुरी रानीखेत रोड रामनगर, नैनीताल, मनोज्ञा बोहरा पुत्री देवेंदर बोहरा निवासी अंबा विहार लालडांठ तल्ली बमौरी हल्द्वानी, शैली त्रिपाठी पुत्री हरीश त्रिपाठी, निवासी पीलीकोठी आदर्श नगर निकट ईएनटी हास्टिपल गली नंबर तीन हल्द्वानी, ललित कुमार पुत्र गिरवर सिंह निवासी पुलिस स्टेशन भवाली, चयन भट्ट पुत्र खजान भट्ट निवासी भवाली नैनीताल, सृष्टि गुप्ता पुत्री संजय गुप्ता निवासी निकट बिड़ला स्कूल छड़ायल सुयाल हल्द्वानी, मोहम्मद कासिम पुत्र अब्दुल माजिद, निवासी अब्दुल्ला बिल्डिंग हल्द्वानी, श्रुति पुत्री प्रमोद मेहरा निवासी गौजाजाली उत्तर, इंदिरा नगर बनभूलपुरा हल्द्वानी, तिमशी मेहरा पुत्र भूपाल सिंह, निवासी गुलजारपुर रामसिंह, तहसील कालाढंूगी, जिला नैनीताल।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल: एएसआई 3,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा


ऊधमसिंह नगर
भजन ङ्क्षसह पुत्र जोगेंद्र ङ्क्षसह निवासी झनकट, खटीमा, श्रषभ लोहिया पुत्र सतमोहिनी लोहिया निवासी खटीमा, जावेद आलम पुत्र मोहम्मद युनूस निवासी प्रीत विहार, रुद्रपुर, मो.ओसामा कुरैशी पुत्र अली हसन निवासी प्रीत विहार, रुद्रपुर, प्रदीप पुत्र सुरेंद्र निवासी शिव मंदिर, वार्ड नंबर छह, गदरपुर, अर्श मलिक पुत्र अकील अहमद निवासी ग्राम मलपुरा, किच्छा, तन्वी चौधरी पुत्री केशव चौधरी निवासी माडल कालोनी, रुद्रपुर, मोहम्मद ताजिम निवासी केशवगढ़, बाजपुर, चंदन जल्होत्रा निवासी शिमला पिस्तौर, रुद्रपुर, प्रेमा चौधरी पुत्री राजेश कुमार निवासी मुख्य बाजार, रुद्रपुर, अंकुर वर्मा पुत्र दिनेश कुमार वर्मा निवासी अमाऊ, पालीप्लेक्स कालोनी, खटीमा, मंदीप कौर पुत्री दलबाग ङ्क्षसह निवासी नानकमत्ता, अहमद अंसारी पुत्र शमसुल आरिफ अंसारी निवासी महेशपुरा, काशीपुर, मरियम अंसारी पुत्री समसुल आरिफ निवासी महेशपुरा, काशीपुर, ऊंजिला सैफी पुत्री समीम सैफी निवासी कटोराताल, काशीपुर, सुखवीर कौर पुत्री नरेंद्र ङ्क्षसह नागरा निवासी जसपुर खुर्द, काशीपुर, ऐश नासिर पुत्री नासिर हुसैन निवासी इंदिरा कालोनी, रुद्रपुर, हर्षिता गोस्वामी पुत्री डा.संजीव कुमार गोस्वामी, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल, रुद्रपुर, लखवीर ङ्क्षसह निवासी नानकमत्ता, पारस अग्रवाल पुत्र कृष्ण कुमार अग्रवाल निवासी आवास विकास, किच्छा, अनवर अली सैफी पुत्र अकबर अली निवासी खालिक कालोनी, लक्ष्मीपुर पट्टी, काशीपुर, मिताली बिष्ट पुत्री गोङ्क्षवद ङ्क्षसह बिष्ट निवासी खटीमा, मुशर्रफ राइन मलिक निवासी चकरपुर, बाजपुर, सिमरन ङ्क्षसह पुत्री विनोद कुमार निवासी एलाइंस कालोनी, रुद्रपुर।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन के कांग्रेसी नेता जगमोहन मल्होत्रा की प्रदेश मीडिया पैनालिस्ट पद पर ताजपोशी


चम्पावत
ओसिन अधिकारी पुत्री डा.हरीश अधिकारी, मीना बाजार लोहाघाट, शिवानी जोशी पुत्री भुवन चंद्र जोशी पुत्री, चौक बाजार लोहाघाट, सोनाली गुप्ता पुत्री किशोरी लाल गुप्ता, वार्ड-तीन, बनबसा, दिव्यांशु पुत्र संजीव कुमार, फागपुर चम्पावत, आदित्य पांडेय, नरियल गांव, चम्पावत।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा


पिथौरागढ़
तनुश्री पांडेय पुत्री महेश चंद्र पांडेय, लिंक रोड पिथौरागढ़, पवन सिंह महर, नैनी सैनी निवासी, पिथौरागढ़।


अल्मोड़ा
लिपिका चौहान पुत्री मदन सिंह चौहान निवासी खत्याड़ी गांव।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *