शिमला…विधानसभा चुनाव : हिमाचल में शाम 5 बजे तक 66 फीसदी मतदान, कई बूथों पर देर सायं तक मतदान चला, सिरमौर, किन्नौर और शिमला ने मारी बाजी
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर जारी मतदान प्रक्रिया के चलते शाम 5 बजे प्रदेश में 66 फीसदी मतदान हुआ है। सूचना के अनुसार अभी कई जगहों पर पोलिंग बूथों में मतदान जारी है। बताया जा रहा है कि कई मतदान केंद्रों में ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान प्रक्रिया देरी से शुरू हुई तो कहीं मशीनों की धीमी गति भी मतदान प्रक्रिया में बाधा बनी है। बता दें कि प्रदेश में करीब 55 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रह हैं। मतदान को लेकर खासकर नए वोटर व वृद्धजनों व महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में 100 फीसदी मतदान हुआ है।
किस जिले में कितने फीसदी मतदान
जिला मतदान प्रतिशत
चम्बा 63.09%
बिलासपुर 65.72%
हमीरपुर 64.74%
कांगड़ा 65.95%
कुल्लू 64.59%
किन्नौर 70.23%
लाहौल-स्पीति 67.50%
मंडी 66.75%
शिमला 70.19%
सिरमौर 72.35%
सोलन 68.48%
ऊना 67.67%