उत्तराखंड…कोरोना : प्रदेश में 713 नए केस, हल्द्वानी में दो समेत 5 ने तोड़ा दम
देहरादून। कोरोना प्रदेश में एक ही रफ्तार से चल रहा है। आज सूबे में इस महामारी के 713 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
इनमें से दो मौतें हल्द्वानी में हुई हैं। दूसरी ओर कोरोना से जिंदगी की जंग जीतकर 2155 लोगों ने घर वापसी की है। अब प्रदेश में 8235 एक्टिव केस बचे हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान देहरादून में 227 और हरिद्वार में 107 नए मरीज सामने आए हैं। चमोली जिले में 81, नैनीताल और रूद्रप्रयाग में 48—48, उधमसिंह नगर में 43, पौड़ी में 39, अल्मोड़ा में 35, पिथौरागढ़ में 23, टिहरी में 19, बागेश्वर में 16, उत्तरकाशी में 14 और चंपावत में 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
इस दौरान देहरादून के ऋषिकेश स्थित एम्स में 1, सिनर्जी हास्पीटल में 1, और श्रीमहंत इंद्रेश चिकित्सालय में 1 मरीज ने दम तोड़ा। हल्द्वानी के बीसी जेशी कोविड चिकित्साालय में 1 और बृज लाल हास्पीटल में 1 कोरोना मरीज ने दम तोड़ा।