काम की खबर : 27 मई को नैनीताल जिले के 37 केंद्रों पर 45 प्लस आयु के 7400 और 6 केंद्रों पर 18 प्लस आयु के 1800 लोगों को लगेंगे टीके
हल्द्वानी। 27 मई को नैनीताल जनपद में 37 वैक्सीनेशन कैंपों में 45प्लस आयु वर्ग के 7400 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार 18 प्लस आयु वर्ग के लिए जिले में छह केंद्र बनाए गए हैं। यहां कुल 18सौ लोगों को वक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। हाईकोर्ट में आफ लाइन टीकाकरण होगा और 18 प्लस आयु वर्ग वाले 600 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
देखें पूरी सूची….