उत्तराखंड…कोरोना: प्रदेश में मिले 772 नए मामले, हल्द्वानी के बृजलाल हास्पीटल में एक समेत कुल 8 ने तोड़ा दम
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब प्रतिदिन 1000 से नीचे आकर ठहर गई है। आज प्रदेश में 772 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई लेकिन आठ कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा इनमें से एक मौत हल्द्वानी के बृजलाल चिकित्सालय में हुई।
आज 3257 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया, अब प्रदेश में 9710 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान देहरादून में 285,हरिद्वार में 111, अल्मोड़ा में 90, नैनीताल में 62, उधम सिंह नगर में 51, पौड़ी में 42,चमोली में 29,उत्तरकाशी में 28, रुद्रप्रयाग में 19, टिहरी में 16, चंपावत व पिथौरागढ़ में 18—18 और बागेश्वर में 3 नए मामले सामने आये हैं।
इस दौरान देहरादून के श्री महंत इद्रेश चिकित्सालय में 4, दून मेडिकल कालेज में 2 और एम्स ऋषिकेश में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई। जबकि हल्द्वानी के बृजलाल चिकित्सालय में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा।