सोलन न्यूज: 90 लाख लीटर पानी की आवश्यकता ,पर मिल रहा मात्र 20लाख लीटर पानी,आखिर कैसे पानी की सप्लाई दे निगम:एकता काप्टा
सोलन। सोलन में पानी की समस्या लगातार विकराल रूप लेती जा रही है लोगों को सातवें और आठवें दिन पीने का पानी नसीब हो रहा है। शहर वासियों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं उन्हें पानी के टैंकर मंगवा कर गुजारा करना पड़ रहा है। लेकिन जो पानी के टैंकर के लिए पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं उनकी समस्याएं और बढ़ गई है। वह आसपास प्राकृतिक स्रोत से ही पानी लेकर आ रहे हैं अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने बताया कि आईपीएच विभाग द्वारा उन्हें पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से नहीं दी जा रही है जिसकी वजह से शहर में पानी की किल्ल्त आ रही है।
अधिक जानकारी देते हुए एकता काप्टा ने बताया कि उन्हें रोज 90 लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है लेकिन उन्हें जल शक्ति विभाग द्वारा केवल 20 से 30 लाख लीटर पानी ही सप्लाई किया जा रहा है जिसकी मुख्य वजह उठाऊ पेय जल योजनाओं में बरसात के कारण आई गाद बताई जा रही है उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें जल शक्ति विभाग पूर्ण रूप से 90 लाख लीटर पानी प्रतिदिन नहीं दे पाएगा तब तक शहर में पानी की किल्लत बनी रह सकती है।
सरकार को सुप्रीम झटका या नगर निगम सोलन भटका