सावधान उत्तराखंड : 25 से 27 जून तक झमाझम बारिश की चेतावनी, फिर आ जाएगा मानसून
हल्द्वानी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 25 से लेकर 27 जून तक राजधानी दून और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं। वहीं, अगले 24 घंटे में राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आज भी हल्द्वानी के आसमान पर बादलों का डेरा है। हरिद्वार में तड़के 3 बजे बारिश हुई। अब मौसम साफ है और धूप निकली है। डोईवाला में आसमान में बादल छाए हैं, यहां मौसम ठंडा है। रुद्रप्रयाग जिले में सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं, उमस भरी गर्मी हो रही है। केदारनाथ में मौसम सुहावना है। पिथौरागढ़ में बारिश तो नहीं हुई लेकिन मौसम ठंडा बना हुआ है। यहां आसमान पर बादल अपना डेरा जमाए हुए हैं। नैनीताल में सैलानी सुहावने मौसम का आनंद उठाने लगातार पहुंच रहे हैं।