नालागढ़ न्यूज : पट्टा बस स्टैंड पर शौचालय का निर्माण जल्द हो—बबलू पंडित
नालागढ़। इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बब्लू पंडित ने कहा है कि आजादी के साथ दशक बाद भी पट्टा मेहलोग रियासत के बस स्टैंड पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है, इससे पट्टा बस स्टैंड से आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर महिलाओं और छोटी बच्चियों को परेशानी होती है।
उन्होंने कहा कि पूर्व व वर्तमान में नेताओं ने लोगों से बड़े-बड़े वादे तो किए पर कोई भी वादा पूरा नहीं किया, इन नेताओं को यह छोटी सी समस्या जो कि अब काफी विकराल रूप धारण कर चुकी है दिखाई नहीं दी, उन्होंने कहा कि सरकार पट्टा बस स्टैंड पर शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द कराए। जिससे स्थानीय लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिले, पट्टा बस स्टैंड से आवागमन करने वाली पट्टा बाडिया पटानाली, भागुडी, गोयला, चंडी, गढ़सी, दाडवा कांडोल पंचायतों में सौ के लगभग गांव है, इन गांव की आबादी 15 से 20 हजार है, इनमें लगभग 50% महिलाएं व छोटी बच्चियां हैं। प्रतिदिन बस स्टैंड से आवागमन करने वाले लोगों की संख्या लगभग 500 है।