कुछ सीखिए इन से : दोनों हाथ नहीं थे फिर भी जांघ पर लगवाया वैक्सीन का टीका, अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा गुलशन लोहार
चाईबासा। झारखंड के चाईबासा निवासी एक व्यक्ति पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। यह व्यक्ति किसी गलत काम या विवाद के कारण चर्चा में नहीं है बल्कि इसका कारण है उसका वैक्सीन लगवाना। अब आप कहेंगे इसमें नई क्या बात है लाखों लोग अपनी बाजुओं में वैक्सीन लगवाने के दौरान फोटो खींचकर सोशल मीडिया में डाल रहे हैं वे तो वायरल नहीं हो रहे तो जनाब इस शख्स के दोनों हाथ ही नहीं थे। इसलिए इन्होंने अपनी जांघ पर वैक्सीन का टीका लगवा कर समाज में वैक्सीन की डोज लेने से हिचक रहे लोगों को एक बड़ा संदेश दिया है। इस शख्स का नाम है गुलशन लोहार और यह चाईबासा के रहने वाले हैं।
ब्रेकिंग कोरोना : महाराष्ट्र में फिर उछाल मारने लगे नए संक्रमितों की आंकड़े, तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चाईबासा के रहने वाले गुलशन ने दोनों हाथ न होने के बावजूद भी साहस का परिचय दिया और वह हेल्थ केयर सेंटर में जाकर जांघ में टीका लगवाया। अच्छी बात यह रही कि वैक्सीन लेने के बाद उन्हें कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हुआ। बता दें कि गुलशन, दोनों हाथ नहीं रहने के बावजूद भी कंप्यूटर सीख रहे हैं।
दरअसल, जब वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए गुलशन पहुंचे तो उनके दोनों हाथों को न देखकर सभी हैरान रह गए कि आखिर इन्हें टीका कैसे दिया जाए। मगर गुलशन ने ही एक कदम आगे बढ़कर इसका रास्ता सुझाया और कहा कि उन्हें जांघ पर वैक्सीन लगाई जाए। वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने किसी तरह की परेशानी की शिकायत नहीं की है। गुलशन के इस कार्य को ही सोश्ल मीडिया पर जमकर सराहना मिल रही है।