बेरीनाग ब्रेकिंग update : राममंदिर की कृत्रिम झील में डूबे एसएसबी के जवान का शव बरामद

बेरीनाग। बेरीनाग तहसील के रामंदिर, झलतोला राजस्व क्षेत्र की कृत्रिम झील में डूबे एसएसबी का जवान का शव झील से बरामद हो गया है। देर रात तक उसे झील में उसकी तलाश के लिए गोताखोर अभियान चलाते रहे। मिली जानकारी के अनुसार गांव चाक राममंदिर निवासी 32 वर्षीय जवान दिनेश सिंह बोरा पुत्र पान सिंह बोरा कृत्रिम झील में नहाने गया था और वहीं गहरे पानी में समा गया।
दुस्साहस : बरेली में मास्क न पहनने पर बैंक सुरक्षाकर्मी ने ग्राहक को गोली मार दी, गंभीर
आसपास के लोगों ने दिनेश के डूबने की जानकारी प्रशासन और एसडीआरएफ को दी। सूचना मिलने पर गंगोलीहाट के एसडीएम बीएस फोनिया, राजस्व पुलिस, रेगुलर पुलिस की टीम और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने जवान की बहुत तलाश की मगर वह नहीं मिल सका। देर रात तक अभियान जारी रहा लेकिन दिनेश नहीं मिल सका। आज तड़के ही उसकी तलाशी के अभियान को फिर से शुरू किया गया तो उसका शव बरामद हो गया। शव का पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

इससे पहले की हमारी खबर…

बेरीनाग ब्रेकिंग : राममंदिर की कृत्रिम झील में डूबा एसएसबी का जवान, तलाश जारी

बेरीनाग। बेरीनाग तहसील के रामंदिर, झलतोला राजस्व क्षेत्र की कृत्रिम झील में एसएसबी का जवान डूब गया है। देर रात तक उसे झील में उसकी तलाश के लिए गोताखोर अभियान चलाते रहे। आज सुबह दोबारा से उसकी तलाश में अभियान शुरू किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव चाक राममंदिर निवासी 32 वर्षीय जवान दिनेश सिंह बोरा पुत्र पान सिंह बोरा कृत्रिम झील में नहाने गया था और वहीं गहरे पानी में समा गया।
दुस्साहस : बरेली में मास्क न पहनने पर बैंक सुरक्षाकर्मी ने ग्राहक को गोली मार दी, गंभीर
आसपास के लोगों ने दिनेश के डूबने की जानकारी प्रशासन और एसडीआरएफ को दी। सूचना मिलने पर गंगोलीहाट के एसडीएम बीस फोनिया, राजस्व पुलिस, रेगुलर पुलिस की टीम और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने जवान की बहुत तलाश की मगर वह नहीं मिल सका। देर रात तक अभियान जारी रहा लेकिन दिनेश नहीं मिल सका। आज सुबह पानी में उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *