रानीखेत न्यूज : प्रांंतीय उद्योग व्यापार मंडल की टीम पहुंची रानीखेत, व्यापारियों के काम काज का जाना हाल

रानीखेत। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कोरोना की दूसरी लहर की समाप्ति के बाद प्रदेश के व्यापारियों का हाल जानने के उद्देश्य से उत्तराखंड के विभिन्न नगरों का भ्रमण पर निकले हुए हैं। इसी क्रम में आज प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष माधव प्रसाद सेमवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार डिमरी, प्रदेश सचिव ईश्वरी मैखुरी रानीखेत पहुंचे। यहां उन्होंने रानीखेत में जिला कार्यकारिणी के साथ एक बैठक का आयोजन कर नगर के व्यापारियों की समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

ब्लैक फंगस इन उत्तराखंड : 24 घंटों में 6 नए मरीज मिले, दो की मौत 4 ने जीती जिंदगी की जंग

बैठक में जिलाध्यक्ष मोहन नेगी ने लॉक डाउन के दौरान आम व्यापारियों की समस्याओ को प्रदेश पदाधिकारियों के सम्मुख रखा, मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर मांग की गयी कि आम व्यापारियों को बिजली के बिल, GST भुगतान में राहत, बैंक के ऋण में राहत तथा अन्य सभी प्रकार के राजकीय देयको में छूट प्रदान की जाये ताकि इस संकट की घडी में आम व्यापारी पुनः अपना व्यापार आरम्भ कर सके और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

कोरोना ब्रेकिंग : उत्तराखंड में पिछले चार महीने में सबसे राहत भरा दिन, कुल 82 नए केस मिले, दो की मौत और 122 की घर वापसी, जानें अपने जिले का हाल

जिला कार्यकारिणी रानीखेत ने प्रदेश कार्यकारिणी से मांग की गयी है कि प्रदेश के पदाधिकारी मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर रानीखेत को नगर पालिका का दर्जा दिलवाने हेतु एक प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा पास करवा कर रक्षा मंत्रालय को भेजा जाए, जिससे रानीखेत कैंट का सिविल एरिया निकटवर्ती चिलियानौला नगर पालिका में सम्मिलित हो सकेगा। जिससे रानीखेत की इस बड़ी मांग को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास करें ताकि यहाँ के खत्म होते व्यवसाय को पुनः स्थापित किया जा सके। प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा जिला कार्यकारिणी को भरोसा दिलाया गया कि अपने प्रदेश भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में वह रानीखेत कि इस समस्या को भी अवश्य उठाएंगे। बैठक में रानीखेत जिला कार्यकारिणी की ओर से जिला अध्यक्ष मोहन नेगी, जिला महामंत्री डॉ. गिरीश वैला, जिला मीडिया प्रभारी कामरान कुरैशी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *