वाह हिमाचल : फागू की खूबसूरती खींच लाई भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा को सिरमौर

नाहन। सिरमौर जिले के राजगढ़ तहसील के अंतरगत आने वाले फागू में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा में अपनी कुछ दिनो की छुट्टी मनाने पहुंचे हुए हैं। देवदार के घने जंगलों की खूबसूरती से लबरेज व ऐशिया प्रसिद्ध आडू के बगीचो की फागू घाटी की अपनी अलग पहचान है। शायद इन्ही वादियो को देखने के लिए पूर्व क्रिकेटर एवं भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा परिवार सहित यहा छुट्टी मना रहे हैं।

ब्रेकिंग हिमाचल : पांवटा के शिलाई में बारात से लौट रही पिकअप खाई में गिरी, नौ की मौत, दो गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने क्षेत्र के प्रसिद्ध आराध्य शिरगुल देवता की जन्मस्थली शाया स्थित प्राचीन मंदिर में शीश नवाजा। फागू के शाया चबरोन में अपने करीबी मित्र घर पर ठहरे हुए हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने दिसंबर 2020 के आखिरी हफ्ते में चेतन शर्मा को मुख्य चयन कर्ता घोषित किया था। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के इंटरव्यू के बाद चेतन शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी करीब 54 साल के चेतन शर्मा ने भारत के लिए 23 टैस्ट व 65 वन डे खेले हैं। 1987 के वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली थी। विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। ये कारनामा चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था।

ब्रेकिंग रिसर्च : 98 डिग्री फारेनहाइट है मनुष्य शरीर का औसत तापमान, 99.1 डिग्री फारेनाइट से अधिक तापमान पर ही बुखार, एम्स ऋषिकेश का शोध

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

फागू पहुंचे चेतन शर्मा ने कहा कि अब छोटी उम्र में भी खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब वो क्रिकेट खेला करते थे तब सीमित स्टेडियम हुआ करते थे। लेकिन अब प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आसानी से मौका मिल सकता है, क्योंकि संसाधनों का काफी प्रसार हो चुका है। हिमाचल जैसे पहाडी राज्य मे भी तीन चार क्रिकेट मैदान है ओर वह भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के और इसके साथ साथ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट अकादमी के पास संसाधनों की कोई कमी नही है ऐसे मे हिमाचल के युवाओ को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

HALDUCHAUR : नदी में डूबे बेटे का तीन दिन से रास्ता निहार रही एक मां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *