पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : नैनीताल हाईकोर्ट के वकील गए थे पिथौरागढ़ कोतवाली, कोतवाल ने पहले डपटा फिर हुई मारपीट, कोतवाल लाइन हाजिर

पिथौरागढ़। अपने मुवक्किल के एक मामले में नैनीताल से पिथौरागढ़ पहुंचे एक वकील की कोतवाली पिथौरागढ़ के प्रभारी निरीक्षक के साथ कहासुनी और नोकझोंक हो गई। कोतवाली में मामला इतना गरमा गया कि प्रभारी निरीक्षक और वकील के बीच हाथपाई हो गई। वकील ने प्रभारी निरीक्षक पर अभद्रता, गालीगलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला पिथौरागढ़ बार संघ के सहयोग से पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया। कहासुनी और अभद्रता का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। 

रामनगर ब्रेकिंग : नवंबर में मोदी आएंगे उत्तराखंड, दिसंबर में भाजपा निकालेगी प्रदेश भर में यात्रा
जानकारी के अनुसार नैनीताल हाईकोर्ट में वकालत कर रहे एक वकील पिथौरागढ़ निवासी एक युवक के मुकदमे के सिलसिले में बात करने मंगलवार दोपहर पिथौरागढ़ नगर कोतवाली पहुंचे। वकील अपनी गाड़ी कोतवाली परिसर के ही अंदर ले गए और कोतवाल से मिलने गए। इस घटना के सिलसिले में वायरल हुए एक कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार, संबंधित व्यक्ति को अपनी गाड़ी कोतवाली परिसर से बाहर ले जाने के लिए कहते हैं। इसके जवाब में वकील, प्रभारी निरीक्षक से कहते हैं कि वह उनसे मिलने आए हैं और बाहर जगह नहीं है।
हालांकि वीडियो में वकील का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। लेकिन वकील का जवाब सुनकर प्रभारी निरीक्षक तनवार, वकील को कड़े और अभद्र भाषा में वही बात दोहराते हैं और फिर थप्पड़ मारने की चेतावनी देते हैं। जिसके बाद कहासुनी बढ़ जाती है। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई। 

देहरादून न्यूज : मुख्यमंत्री से मिले गायक पवनदीप राजन
बहरहाल इस घटनाक्रम के बाद वकील मामले की शिकायत लेकर वीडियो के साथ पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के पास पहुंचे। इस दौरान जिला बार संघ के अध्यक्ष मोहन भट्ट ने भी अभद्रता पर आपत्ति जताते हुए एसपी से मामले का संज्ञान लेने की बात कही। जिसके बाद एसपी सुखबीर सिंह ने रमेश तनवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ के दायित्वों से अवमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया और उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया। एसपी सिंह का कहना है कि मामले में प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है और पुलिस उपाधीक्षक आरएस रौतेला के नेतृत्व में एक जांच टीम पूरे मामले की जांच करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

कोरोना ब्रेकिंग : देहरादून के बाद सबसे ज्यादा मामले अल्मोड़ा में, नैनीताल में 28 नए केस हुए दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *