रामनगर ब्रेकिंग : गर्भवती दर्द से तड़पती रही और धरती के भगवान रेफर करते रहे, सल्ट से हल्द्वानी लाते समय दो गर्भस्थ शिशुओं की भी मां के साथ मौत
रामनगर। अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र के ग्राम देवायल की एक गर्भवती महिला सरकारी तंत्र में ऐसी उलझी की एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में दौड़ते हुए उसने दम तोड़ दिया। उसके साथ उसके गर्भ में पल रहे जुड़वा बच्चों ने भी दुनिया देखने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब सामाजिक संगठन आवाज तो उठा रहे हैं लेकिन सराकरी अफसर तीन जिंदगियों के इस तरह समाप्त हो जाने के के ठीकरे को फोड़ने के लिए नए सिर की तलाश करने में जुट गए हैं।
ब्रेकिंग न्यूज : अमूल ने दिया जोर का झटका धीरे से, दूध में दो रूपये प्रतिलीटर का इजाफा, अब आंचल की बारी!
देवायल निवासी लक्ष्मण सिंह की 24 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के पेट में जुड़वां बच्चे पल रहे थे। क्षेत्र के पूर्व ग्राम प्रधान गोपाल सिंह आरोप लगाते हुए बताया कि महिला को उपचार के लिए परिजन पहले गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए थे, जहां चिकित्सकों ने पहले तो आने में ही समय लगा दिया और जब चिकित्सक पहुंचे तो उन्होंने महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। उनका आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराई। इसके बाद परिजन इस महिला को उपचार के लिए रामनगर के स्व. राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के लिए लेकर निकले।
ब्रेकिंग न्यूज : मूक बधिरों के लिए पीएम मोदी की दो बार आवाज बन चुका इरफान भी धर्मांतरण रैकेट में गिरफ्तार
पूर्व प्रधान का आरोप है कि रामनगर में भी चिकित्सक करीब 20 मिनट बाद अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने महिला को देखते हुए तुरंत उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन यहां भी महिला को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई। जिसके बाद परिजन महिला को उपचार के लिए हल्द्वानी ले जा रहे थे लेकिन इसी बीच महिला ने बैल पड़ाव के समीप दम तोड़ दिया। पूर्व प्रधान का आरोप है कि परिजन महिला को वापस रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया उसके बाद परिजनों ने महिला के लगी यूरिन की नली को निकालने की बात कही तो चिकित्सकों ने महिला की नली नहीं निकाली। पूर्व प्रधान ने चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण महिला व उसके गर्भ में पल रहे दो मासूम बच्चों की मौत हुई है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : रानीखेत के दुकानदार की लाश हल्द्वानी टीपी नगर के पास के खाली प्लॉट में मिली
राज्य आंदोलनकारी व उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने भी इस मामले में रामनगर सही चिकित्सालय के सीएमएस मणि भूषण पंच को एक ज्ञापन सौंपा और तुरंत कार्रवाई करने को कहा वही दूसरी ओर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है।
इस मामले में चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर मणि भूषण पंत ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और वह इसकी जांच कर रहे हैं।
आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें और लगातार अपने फोन पर पाएं सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse sj media house 1
Sj media himachal Sj media house 20