बागेश्वर न्यूज : कांग्रेस नेताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पंचायती राज सचिव को भेजा ज्ञापन
बागेश्वर। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्यों के साथ आज कांग्रेस के नेताओं ने एसडीएम के माध्यम से पंचायती राज सचिव को ज्ञापन भेजा ज्ञापन में कहा गया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष की भेदभावपूर्ण नीतियों के खिलाफ जिला पंचायत के कई सदस्य कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा है कि ज्ञापन में लिखा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष अपने समर्थक सदस्यों के क्षेत्रों को अच्छा बजट देती हैं जबकि दूसरे दलों से संबंधित सदस्यों को विकास के लिए बजट देने में आनाकानी की जाती है। इसके अलावा कल जब जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्यों से वार्ता करने आई तो वे गलत पंचायती राज एक्ट दिखाकर आंदोलनरत सदस्यों को भ्रमित करने का प्रयास करने लगीं। इसलिए वार्ता बिना किसी नतीजे के ही समाप्त हो गई।
ज्ञापन में उन्होंने पंचायती राज सचिव से आग्रह किया है कि वे सभी सदस्यों के क्षेत्रों के लिए समान बजट आवंटन की व्यवस्था कराएं।
ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र नगरकोटी, दीपक कांडपाल,भैरव दत्त चंदोला, आम मेहरा,मदीप किशोर, गंगालाल वर्मा, प्रकाश भट्ट आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।
आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse
sj media house 1
Sj media himachal
Sj media house 20