भीमताल न्यूज : प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता के लिए भाजपा दोषी — मनोज शर्मा

भीमताल। कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने प्रचंड बहुमत की भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिया। परन्तु भाजपा नेतृत्व के अपरिपक्व राजनैतिक निर्णयों के कारण प्रदेश की जनता को परेशान होना पड़ रहा है।

प्रदेश में बार बार मुख्यमंत्री बदल कर प्रदेश में अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ाया जा रहा है। 57 विधायकों में से भाजपा नेतृत्व को 1 विधायक भी पूरे 5 साल सरकार चलाने लायक नहीं मिल रहा है। प्रदेश में राजनेताओं, पूंजीपतियों, माफिया के गठजोड़ से राज्य के अनमोल प्राकृतिक संसाधनों को लूट रहा है। अफसरसाही हावी हो चुकी है, जनता के मुद्दों से सरकार को कोई मतलब नहीं रहा, पूरे 5 साल मुख्यमंत्री हटाओ व बनाओ के समीकरण साधने में ही बीत गए। भीमताल विधानसभा के परिपेक्ष्य में देखा जाय तो राज्य सरकार के किये कोई भी विकास कार्य खोजने से भी नही दिखते है।

देहरादून ब्रेकिंग : धामी ने ली उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री पद की शपथ, सभी मंत्री रिपीट, सब ने ली शपथ, विभाग बाद में बंटेंगे
उन्होंने कहा कि भीमताल विधानसभा में स्वस्थ सेवाएं बदहाल हैं, मुख्य महत्वपूर्ण सड़के गद्दों में तब्दील हो चुकी है। दूरस्थ के तो और बुरे हाल है रामगढ़ में पिछली सरकार में स्वीकृत डिग्री कॉलेज को इस सरकार ने रद्द कर दिया और अब केवल घोषणाओं तक ही सीमित है। फसल बीमा कंपनियां काश्तकारों का शोषण कर रही है बीमा क्लैम राशि का भुगतान के लिए काश्तकारों को आंदोलन करना पडा । मूलभूल सुविधाएं के लिये भी जनता को भारी संघर्ष करना पड़ रहा है दर्जनों गाँव आज भी कनेक्टिविटी के अभाव में किलोमीटरों के हिसाब से दूर आकर फ़ोन से बात कर पाते है वही सरकार ऑनलाइन पढ़ाई की बात करती है। अगर प्रदेश में राजनैतिक स्थिरता होती तो स्वभाविक सरकारी मशीनरी जनता से जुड़े मुद्दों को गम्भीरता से लेती, इस राजनैतिक अस्थिरता से वैसे तो पूरे प्रदेश को नुकसान है परंतु भीमताल जैसी भौगोलिक परिस्थिति की विधानसभाओं को तो ज्यादा ही नुकसान हो रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  हैवानियत : ससुराल में सास, पत्नी और 2 मासूमों की पीट-पीटकर हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *