राजपुरा धोबीघाट चौराहे पर लगे ट्यबवेल की मोटर फूंकी, अब दस हजार लोग रहेंगे प्यासे

हल्द्वानी। राजपुरा धोबी घाट चौराहे के पास लगे ट्यूबवेल की मोटर फूक गयी है, जिससे लगभग 10 हजार की आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने जेई एनसी जोशी से वार्ता कर पेयजल समस्या से अवगत कराया है। जेई का कहना कल से काम शुरू होगा।
वाह उत्तराखंड: प्रदेश में आज मिले कुल 78 केस, दो की मौत, 144 घर लौटे, बागेश्वर—अल्मोड़ा शून्य


साहू ने कहना है बकरा मार्केट गली नम्बर 1 .2.3 कुष्ठ आश्रम व टनकपुर रोड तक कि स्थानीय जनता को ट्यूबवेल खराब होने से पेयजल का भारी संकट झेलना पड़ेगा। साहू ने तत्काल मोटर ठीक करने व वैकल्पिक तौर पर पेयजल टैंकरों से वितरण करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  विस्तृत समाचार …देखें शानदार तस्वीरें…वैदिक मंत्रोचार और जयकारों के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *