लालकुआं न्यूज : बबूर गुमटी-देवरामपुर मार्ग की बदहाली से नाराज ग्रामीण पहुंचे विधायक दुम्का के दरबार, विधायक बोले- जल्दी सुधरेगी सड़क
लालकुआं। हल्दूचौड़ क्षेत्र के बबूर गुमटी से लेकर देवरामपुर तक के बदहाल मार्ग को लेकर के ग्रामीणों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों की आवाजाही के मुख्य मार्ग में जगह-जगह विशालकाय गड्ढे बने हैं जो किसी भी गंभीर दुर्घटना को निमंत्रण दे सकते हैं। वर्षा काल में तो यही स्थिति अत्यंत भयावह हो जाती है।
अच्छी खबर : नैटवाड़ — मोरी जलविद्युत परियोजना की सुरंग की खुदाई का कार्य पूरा
ग्रामीण पिछले लंबे समय से देवरामपुर बबूर गुमटी मार्ग के सुधारीकरण तथा उसके चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं। मार्ग की बदहाल व्यवस्था को लेकर के ग्रामीणों में आक्रोश भी है इधर ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने विधायक नवीन दुम्का के आवास पर जाकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में उक्त मार्ग की बदहाली का जिक्र करते हुए उसके सुधारीकरण की मांग की गई है। जिस पर विधायक नवीन दुम्का ने गंभीरता से मामले को लेते हुए उस पर तत्काल उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
ऐसे करें वर्षा ऋतु में मवेशियों की देखभाल
विधायक ने कहा कि शीघ्र ही मार्ग को सही कर दिया जाएगा तथा ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इधर विधायक के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया है। देखना होगा कि विधायक अपने आश्वासन को कब तक अमलीजामा पहनाते हैं, ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी के साथ विधायक से मिलने वाले ग्रामीणों में महेश जोशी व लक्ष्मी दत्त फुलारा भी शामिल थे।
मोटाहल्दू अपडेट : ट्रेन की चपेट में आए युवक के शव की शिनाख्त, यहां का रहने वाला था मृतक
आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse sj media house 1
Sj media himachal Sj media house 20