बागेश्वर न्यूज : लाहुर घाटी के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना, जोरदार नारेबाजी
बागेश्वर। लाहुर घाटी के ग्रामीणों ने अपनी कई समस्याओं को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर लंबे आंदोलन की चेतावनी दी है।
लाहुरघाटी विकास मंच के बैनर तले ग्रामीण गुरुवार को जिला मुख्यालय जा धमके । यहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने यहां एक सभा भी की। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि उनका क्षेत्र लंबे समय से शिक्षा, सड़क तथा संचार सुविधा से जूझ रहा है। उनकी मांगों की हर बार अनदेखी की जा रही है। पिछले दो साल से कोरोना के कारण कई प्रवासी अपने गांव आए हैं। उनके बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है, लेकिन संचार सुविधा के अभाव में वह पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। सिमगड़ी, सुराग, जखेड़ा, लमचूला, बैगांव, कालरौ, नैकानाखुमटिया, छानीसेरा, जाख, सलखनस्यारी व गनीगांव के ग्रामीणों ने इस पर चिंता जताई है। उन्होंने जाख से बैगांवकालारों तक पांच किमी सड़क पर डामर करने, सुराग-भगदानू तक सड़क निर्माण, किसानों को मुआवजा देने, उमावि जखेड़ा का उच्चीकरण करने तथा छानीसेरा के डनेरा तोक में मोबाइल टावर लगाने कीम मांग की। जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 18 जुलाई से आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर पर मंच अध्यक्ष ईश्वर सिंह परिहार, सचिव आनंद सिंह कुंवर, ग्राम प्रधान हेमा देवी, चम्पा देवी, हरीश सिंह, नवीन सिंह, हरीश राम, मदन सिंह, उमा आदि मौजूद रहे।