बागेश्वर ब्रेकिंग : नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया युवक, हल्द्वानी के चोरगलिया में किराए के कमरे से पुलिस ने की बरामद, आरोपी गिरफ्तार

बागेश्वर। कपकोट थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई लड़की को बागेश्वर पुलिस ने हल्द्वानी के चोरगलिया से बरामद कर लिया है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर आरोपी युवक चंदन सिंह गड़िया को उसके अपहरण व बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 26 वर्षीय यह आरोपी युवक कपकोट के तोली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

देहरादून ब्रेकिंग : आईपीएस अभिनव कुमार बने सीएम धामी के अपर प्रमुख सचिव


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत वर्ष 3 अगस्त को लड़की के चाचा ने कपकोट थाने में तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग भतीजी घर से बिना बताये कहीं चले गई है तथा उससे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। उनकी तहरीर के आधार पर कपकोट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में लड़की की की तलाशी के लिए थानाध्यक्ष कपकोट व टेक्नीकल टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

हल्दूचौड़ न्यूज : शिक्षा मंत्री ने किया अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ का शुभारंभ, बोले — उत्तराखंड राज्य को शिक्षा में पहले स्थान पर लाएंगे

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज


पुलिस की जांच पड़ताल जारी थी इसी बीच टेक्नीकल टीम पुलिस को महत्वपूर्ण लीड दी। टैक्नीकल टीम से मिली जानकरी के अनुसार आरोपी युवक व लड़की को चोरगलिया हल्द्वानी में ट्रेस किया गया। इसी आधार पर सात जुलाई को पुलिस की टीम ने नाबालिक गुमशुदा को आरोपी चन्दन सिंह गढ़िया के हल्द्वानी चोरगलिया में स्थित किराये के कमरे से सकुशल बरामद किया गया। नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपी चन्दन सिंह गढ़िया उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया तथा उसके साथ दुराचार किया गया। इसके बाद पुलिस ने गढ़िया के खिलाफ धारा- 363/366 ‘ए‘ 376 (2)(ढ) भादवि व 5(ठ)/6 पोक्सो अधिनियम की बढोतरी की।

पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : काली नदी की बाढ़ में बह गया 1999 में बना 157 फीट लंबा पुल

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


पुलिस की टीम में एसआई अविनाश मौर्य, पुलिस के जवान गोविन्द आर्या, महिला आरक्षी हरदेश कौर और टेक्नीकल टीम में आरक्षी चंदन कोहली व गिरीश बजेली आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *