बागेश्वर न्यूज : आप के प्रदेश उपाध्यक्ष ने की प्रेस कांफ्रेंस,बिजली बिलों को लेकर सरकार पर हमला
बागेश्वर। इन पूरे प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के बिजली की दरों में बढ़ोतरी व बिलों में बरती जा रही अनियमितताओं के विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं । आज बागेश्वर में भी इसी मुद्दे को लेकर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस की।
पत्रकार वार्ता में आप प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कहा कि उत्तराखंड राज्य कोरोना काल के लाकडाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित रहा था। स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण मरीजों की जान पर बन गई थी। युवा बेरोजगार हुए,व्यापारियों के पास भी कोई खास काम नहीं था।लेकिन केंद्र व राज्य सरकार ने बिजली बिलों में कोई रियायत नहीं दी।
सरकार सिर्फ महंगाई को बढ़ाती जा रही हैं, बिजली और गैस के दामों में बढ़ोतरी ही करती जा रही है। गर्मी में परेशान व्यक्ति बिजली बचाने को अपने घर का पंखा भी बंद नहीं कर सकता। कोरोना और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। उन्होंने बताया कि आगामी 11 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पहली बार देवभूमि उत्तराखंड आ रहे हैं, प्रदेश भर के आप कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिये काफ़ी उत्सुक नजर आ रहे हैं।