ब्रेकिंग हिमाचल : अपने पैतृक महल पहुंची राजा वीरभद्र सिंह की पार्थिव देह, हजारों लोगों ने किए अंतिम दर्शन, कल पुत्र के राजतिलक के बाद होगा अंतिम संस्कार
रामपुर बुशहर। दिवंगत पूर्व सीएम राजा वीरभद्र सिंह की पार्थिव देह उनके पैतृक निवास रामपुर बुशहर के पदम महल पहुंच गई है। हजारों लोगों की भीड़ ने अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब तक उनकी पार्थिव देह रामपुर नहीं पहुंची लेाग भूखे प्यासे उनके अंतिम दर्शनों को सड़क के किनारे खड़े रहे।
जब उनकी पार्थिव देह को महल के प्रवेश द्वार से अंदर ले जाया जा रहा था तो हजारों लोगों को हुजूम जब तक सूरज चांद रहेगा राजा तेरा नाम रहेगा के गगन भेदी नारे लगाते हुए महल के अंदर ही जा घुसी।
आज रात उनकी पार्थिव देह महल में ही रहेगी। कल सुबह उनके पुत्र टीका साहब विक्रमादित्य का राजतिलक किया जाएगा और फिर राजा वीरभद्र सिंह की अंमित यात्रा उनके पुरखों के शमशान घाट के लिए रवाना होगी। यह सब प्रकिया कल शाम तक पूरी होने की उम्मीद है। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए कई बड़ी हस्तियां रामपुर पहुंचनी शुरू हो गई है। वे लोग टीका साहब के राजतिलक का साक्षी भी बनना चाहते हैं। कल पदम महल में इससे भी ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है।