लालकुआं न्यूज : आरटीई में मनमानी करने वाले स्कूलों की शिकायत लेकर शिक्षा मंत्री से मिले अभिभावक

लालकुआं। प्रदेश के स्कूलों में राईट टू एजूकेशन के तहत होने वाले एडमिशन में स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर आज छात्रों के अभिभावकों ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौपा ।
इस दौरान अभिभावक नेहा जोशी ने एक स्कूल की शिकायत करते हुए कहा कि आरटीई के तहत उनके द्वारा मानक पूरे करते हुए पात्रता की श्रेणी में होने के बाद आवेदन किया गया था। जिसके बाद स्कूल द्वारा नजदीक के विद्यार्थियों को दरकिनार करते हुए बिना मानक के दूर के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दे दी। उन्होंने आरोप लगाया कि बस किराये के लालच में बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जबकि उनके बच्चे आरटीई के तहत सभी मानक पूरे करते हैं, उनका फिर भी आवेदन निरस्त कर दिया गया।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि प्रदेश के अभिभावकों को एक अवसर और देते हुए आरटीई के तहत जो बच्चे छूट गये हैं उनको एक मौका और दिया जा रहा है, जिसके तहत आरटीई में 5 हजार सीटें जो खाली है उनके लिये ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  काम की खबर : कल काठगोदाम की ओर जाना है तो यह खबर आपके लिए ही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *