ब्रेकिंग नैनीताल: अब बिना रजिस्ट्रेशन व बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के नैनीताल में एंट्री नहीं कर पाएंगे पर्यटक, डीएम ने जारी किए आदेश
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आदेश जारी करके कल से 12 जुलाई तक नैनीताल शहर में आने वाले पर्यटकों के लिए कोविड नियमों को सख्त कर दिया है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर आन लाइन रजिस्ट्रेशन, अधिकतम 72 घंटे का कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट और होटल में कराई गई बुकिंग के दस्तावेज नहीं दिखा पाने वाले पर्यटकों को नैनीताल शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जबरदस्ती करने वाले पर्यटकों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रावाई की जाएगी। यह आदेश कल सुबह से 12 जुलाई की प्रात: आठ बजे तक लागू होगा।
देखें आदेश