रामपुर बुशहर ब्रेकिंग : राजतिलक की प्रकिया शुरू, इसके बाद अंतिम यात्रा पर निकलेंगे बुशहर के दिलों के राजा वीरभद्र सिंह, महल के अंदर- बाहर हजारों लोग जुटे
कृष शर्मा
रामपुर बुशहर। हिमाचल के पूर्व सीएम दिवंगत राजा वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शनों करने वालों की भीड़ पदम महल में छंटने का नाम ही नहीं ले रही है। कल शाम जब से उनका पार्थिव शरीर रामपुर बुशहर के पदममहल पहुंचा है।
महल के अंदर और बाहर तिल रखने की जगह नहीं है। लोग अनुशासित होकर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दूसरी ओर टीका साहब विक्रमादित्य सिंह का राजतिलक की प्रकिया शुरू हो गई है। उनके लिए पिता के चित्र के साथ ही सिंहासन लगाया गया है।
विक्रमादित्य के राजतिलक के बाद वीरभद्र सिंह के अंतिम यात्रा सतलुज के किनारे बने उनके पुरखों के शमशान घाट के लिए कूच करेगी।
आज सुबह से पदम महल के बाहर वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों ने पंक्तिबद्ध होकर महल में प्रवेश करना शुरू किया। दूसरी ओर विक्रमादित्य सिंह के राजतिलक की कार्रावाई शुरू हुई।
महल के बाहर अपने प्रिय नेता को विदाई देने के लिए उनकी रियासत के लोगों ने ढोल नगाड़ों का भी इंतजाम किया है। ताकि वे राजा साहब को यादगार विदाई दे सकें।