चंपावत न्यूज : शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने चंपावत के कई अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का किया शुभारंभ, बताई कई योजनाएं

चम्पावत। विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित राजकीय इंटर कॉलेज चौड़ामेहता, राजकीय इंटर कालेज पाटी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लोहाघाट, राजकीय इंटर कॉलेज बाराकोट का विधिवत शुभारंभ किया साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज चम्पावत का वर्चुवली शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालय में अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के कारण विद्यालय में अंग्रेजी शिक्षा मिलने से निर्धन परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी भाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चयनित 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय हैं। शिक्षकों के 797 पदों की आवश्यकता है, इस आवश्यकता की पूर्ति हेतु 3950 टीचरों ने आवेदन किया है जिनकी स्क्रीनिंग 15 जुलाई को होगी जिससे अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को योग्य शिक्षक प्राप्त होंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता मिलने से विद्यालय में अब स्मार्ट क्लासेस के अलावा अन्य अत्याधुनिक पद्धति से जुड़ी शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रदेश सरकार राज्य में सभी को समान अवसर प्रदान करने, सबको अच्छी शिक्षा प्रदान करने, शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता लाने शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षा के उन्नयन के लिए कार्य कर रही है। जिसके परिणाम स्वरूप ही नीति आयोग की सर्वे में राज्य उत्कृष्ठ शिक्षा की दिशा में चौथे पायदान पर पहुँच गया है किंतु सरकार का लक्ष्य इसे पहले पायदान पर पहुचाने का है। उन्होंने कहा कि हम नई शिक्षा नीति का आकलन करते हुए अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा पाॅच तक मातृ भाषा में पढ़ायेंगे तथा कक्षा 6 से शतप्रतिशत अंग्रेजी माध्यम में पढ़ायेंगे।
इस अवसर पर पाण्डेय ने विद्यालयों में पौधारोपण भी किया। क्षेत्रीय विधायक पूरन फर्त्याल ने कहा कि अंग्रेजी आज के दौर में बुनियादी आवश्यकता है। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, अपर निदेशक शिक्षा कुमाऊ रघुनाथ आर्य, उप जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डीएस राजपूत आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री पांडेय के नेतृत्व में रीठा साहिब गरुद्वारा परिसर में खराब हुई घास की कटाई की और लोगों को भी सफाई के लिए प्रेरित किया। उसके बाद उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेक आशीर्वाद लिया। विधायक चम्पावत कैलाश गहतोड़ी अटल उत्कृष्ट विद्यालय के शुभारंभ पर वर्चुवली जुड़े रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *