जंगल-जंगल बात चली हैं : कार्बेट की तर्ज पर नंधौर अभ्यारण्य का भी होगा अपना लोगो
हल्द्वानी। कार्बेट नेशनल पार्क की तर्ज पर नंधौर वन्य जीव अभ्यारण्य के प्रचार-प्रसार के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पहले चरण में अभ्यारण्य का लोगो बनाया जा रहा है। नंधौर वन्य जीव अभ्यारण्य के निदेशक तथा डीएफओ हल्द्वानी वन प्रभाग कुंदन कुमार ने इसके प्रयास शुरू कर दिए हैं। अभ्यारण्य का बेहतर लोगो बन पाए, इसके लिए उन्होंने प्रतियोगिता आयोजित की है। लोगों से 1 एमबी के साइज में जेपीजीई फाइल बनाकर 24 जुलाई तक भेजने को कहा गया है। विजेता को 11 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। विजेता की घोषणा 29 जुलाई टाइगर डे के दिन होगी। इसके बाद अभ्यारण्य को विकसित कर स्थानीय लोगों को इससे जोडऩे की तैयारी भी विभाग कर रहा है। गौरतलब है कि नंधौर अभ्यारण्य 2012 में स्थापित किया गया था। यह हल्द्वानी वन प्रभाग में गौला और शारदा नदी के बीच लगभग 269.96 किमी वर्ग में फैला हुआ है। नंधौर वन्यजीव अभ्यारण्य नेपाल के ब्रह्मदेव और शुक्लाफाटा वन्यजीव अभ्यारण्यों और रामनगर के पश्चिमी जंगल और भारत में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बीच की कड़ी है। अभ्यारण्य में यहां पर करीब 32 टाइगर हैं। पर्यटकों के लिए हर साल इसको 15 नवंबर को खोला जाता है।