लालकुआं न्यूज : दीनी तालीम से महरूम बच्चों को अब लालकुआं में ही मिलेगा उर्दू, अरबी व फारसी भाषा का ज्ञान
लालकुआं। दीनी तालीम से महरूम मुस्लिम बच्चों को अब लालकुआं में ही उर्दू, अरबी, फारसी भाषाओं का ज्ञान मिलेगा जिसकी शुरूआत आज से आरम्भ हो गई है ।
आज लाईन पार संजय नगर क्षेत्र मे नईमी आयुर्वेदिक दवाखाना एवं इस्लामिक कोचिंग सेन्टर का उद्घाटन नगर पंचायत पूर्व सभासद व जामा मस्जिद सदर मुख्त्यार अहमद द्वारा फीता काट कर किया गया जिसके पश्चात कुरानखानी का आयोजन भी किया गया जिसमे क्षेत्र के नौजवान बालक बालिकाओं ने इबादत करते हुए मिष्ठान वितरण किया ।
इस दौरान इस्लामिक कोचिंग संचालक मो शाकिर नईमी ने कहा कि क्षेत्र मे लम्बे समय से मुस्लिम समुदाय में एक इस्लामिक कोचिंग सेन्टर खोले जाने की मांग थी जिसमे उर्दू, अरबी, फारसी भाषाओं का ज्ञान एक ही स्थान पर मिले साथ ही लोगो के कई प्रकार के रोगो का निवारण भी एक ही छत के नीचे मिलेगा जिसमे देशी जड़ी बूटियों व आयुर्वेदिक दवाओं के माध्यम से मरीजों को ठीक किया जायेगा वही रोगियों को घर बैठे होम डिलीवरी के द्वारा दवाईयां पहुंचायी जायेगी ।
इस दौरान पूर्व सभासद एवं जामा मस्जिद सदर मुख्त्यार अहमद, मौलाना हिफजुर रहमान अज़हरी, मौलाना अब्दुल हफिज, वक्फ के मुतवल्ली नसीर अहमद सिद्दिकी, हाजी अयूब अली, हाजी रईस अहमद, कौसर खाँन सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद थे ।